National Anti Ragging Helpline Number : 18001805522

Anti Ragging Committee Coordinator : +91- 9917720963

Anti Ragging - Policies

निम्नलिखित कृत्य रैगिंग की श्रेणी में आते हैं-

  • नए छात्र के प्रति छात्र/छात्रों का मौखिक शब्दों अथवा लिखित वाणी द्वारा उत्पीड़न अथवा दुर्व्यवहार I
  • छात्र-छात्रों द्वारा उत्पात करना अथवा अनुशासनहीनता का वातावरण बनाना जिससे नए छात्र को कष्ट, आक्रोश, कठिनाई, शारीरिक अथवा मानसिक पीड़ा हो I
  • किसी छात्र को ऐसा कार्य करने के लिए कहना जो वह सामान्य स्थिति में ना करे तथा जिससे नए छात्र में लज्जा पीड़ा अथवा भय की भावना उत्पन्न हो I
  • वरिष्ठ छात्र द्वारा किया गया कोई ऐसा कार्य जो नए छात्र के चलते हुए शैक्षिक कार्य में बाधा पहुंचाए I
  • नए छात्र का किसी दूसरे को दिए गए शैक्षिक कार्य को करने हेतु बाध्य कर शोषण करना I
  • नए छात्र का किसी भी प्रकार से आर्थिक शोषण करना I
  • शारीरिक शोषण का कोई भी कार्य/ किसी भी प्रकार का यौन शोषण, समलैंगिक प्रहार, नंगा करना, अश्लील तथा काम संबंधी कार्य हेतु विवश करना, अंग चालन द्वारा बुरे भावों की अभिव्यक्ति करना, किसी प्रकार का शारीरिक कष्ट जिससे किसी व्यक्ति अथवा उसके स्वास्थ्य को हानि पहुंचे I
  • मौखिक शब्दों द्वारा किसी को गाली देना, ईमेल, डाक, पब्लिकली किसी को अपमानित करना, किसी को कुमार्ग पर ले जाना, स्थानापन्न अथवा कष्ट देना या सनसनी पैदा करना जिससे नए छात्र को घबराहट हो I
  • कोई कार्य जिससे नए छात्र के मन मस्तिष्क अथवा आत्मविश्वास पर दुष्प्रभाव पड़े। नए छात्र को कुमार्ग पर ले जाना तथा उस पर किसी प्रकार की प्रभुता दिखाना I

रैगिंग की घटनाओं पर प्रशासनिक कार्यवाही-

  • कक्षा में उपस्थित होने तथा शैक्षिक अधिकारों से निलंबन I
  • छात्रवृत्ति तथा अन्य लाभों को रोकना/ वंचित करना I
  • टेस्ट/परीक्षा अथवा अन्य मूल्यांकन प्रक्रिया में उपस्थित होने से वंचित करना I
  • परीक्षा फल रोकना I
  • प्रवेश रद्द करनाI
  • संस्था से 04 सत्रों के लिए निष्कासित करना I
  • संस्था से निष्कासन और परिणाम स्वरूप किसी भी संस्था में निश्चित अवधि तक निष्कासन I
  • छात्रावास से निष्कासन I
  • किसी प्रादेशिक राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय मीट, खेल, युवा महोत्सव आदि में संस्था का प्रतिनिधित्व करने से वंचित करना I

Anti Ragging - Important Documents

Anti Ragging Declaration Form यहां डाउनलोड करें I

Anti-Ragging Declaration Form :

UGC Regulation on Anti Ragging यहां डाउनलोड करें I

UGC Regulation on Anti Ragging :


Get In Touch

Bhojpur, Dist. Moradabad (Uttar pradesh) Pincode : 244402

Phone : 0591-2247064
Email :gdcbhojpur@gmail.com


Follow Us


Map